पंजाब में तीन ऐसऐसपीज़ के तबादले

NEWS MAKHANI
चण्डीगढ़, 22 अप्रैल:

पंजाब सरकार ने पुलिस अधिकारियों की तैनातियों में आज मामूली फेरबदल करते राज्य में तीन नये सीनियर पुलिस कप्तान (एसएसपी.) नियुक्त किये हैं।इस संबंधी जानकारी देते सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री अरुण सैनी को एसएसपी पठानकोट, श्री सवरनदीप सिंह को एसएसपी अमृतसर ग्रामीण और श्री राज बचन सिंह संधू को एसएसपी कपूरथला नियुक्त किया गया है।