कहा कि राजसी मसलों पर अफसोस तो याद रहा परन्तु सिख कौम को पेश मामलों पर कभी धामी ने अफसोस नहीं किया
चंडीगढ़, 16 जनवरी 2022
भाजपा के सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने शिरोमणी कमेटी के प्रधान हरजिन्दर सिंह धामी की तरफ से दिल्ली के सिखों के भाजपा में शामिल होने को ले कर दिए ब्यानों को बेहद दुर्भागयपूर्ण करार देते हुए कहा कि एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी शिरोमणी कमेटी के प्रधान हैं, उन को सिख कौम की लड़ाई लडऩे की जगह पर एक राजनैतिक पार्टी की लड़ाई लडऩा शोभा नहीं देता।
और पढ़ें :-भारती चुनाव आयोग द्वारा मीडिया कर्मियों को पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से मतदान करने की आज्ञा
यहां जारी किए एक ब्यान में मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा कि हैरानी वाली बात है कि एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी को दिल्ली के सिखों का भाजपा में जाना चुभ रहा है परन्तु जब पंजाब के सिख ईसाई धर्म में शामिल हो रहे हैं, उन को उसका कभी अफसोस या दुख भी नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सिख ईसाई बन रहे हैं परन्तु उन्होंने चुप्पी धारी हुई और उनको कोई अफसोस नहीं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जब इसी महीने 12 तारिक को अलवर में एक सिख बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और अत्यंत घिनौना व्यवहार हुआ तो तब भी एडवोकेट धामी को कोई अफसोस नहीं हुआ और कोई दुख नहीं लगा।
उन्होंने कहा कि जब पतित परिवार वाले कांग्रेस के मुख्यमंत्री के पुत्र के विवाह की अरदास करने जत्थेदार अकाल तख्त पहुंचे आपको तब भी दुख न हुआ।उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी हैरानी है कि श्री दरबार साहिब के अंदर बेअदबी करने के मनशे के साथ दुर्भावनापूर्ण आया और मार दिया गया परन्तु अभी तक पता नहीं लगाया गया कि कौन बेअदबी करने वाले थे और कौन बेअदबी करवाने वाले थे, तब भी आपको कोई दुख नहीं लगा। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली के अंदर यह हुआ होता तो हम सरकार की ईंट के साथ ईंट खडक़ा देते।
उन्होंने कहा कि हरजिन्दर सिंह धामी एक व्यक्ति के तौर पर तो बहुत अच्छे मनुष्य हैं परन्तु वह एक राजसी पार्टी के हक में भुगत रहे हैं।उन्होंने कहा कि कौम ने आपको शिरोमणी कमेटी का प्रधान सिखों के मसले हल करने के लिए बनाया है न कि इसलिए बनाया है कि आप एक राजसी पार्टी के हक में भुगतें।
उन्होंने कहा कि जो दसवंध की माया वहां आती है वह सिखी के प्रचार के लिए और सिख कौम की सेवा के लिए आती है न कि एक राजसी पार्टी के हक में काम करने के लिए आती है। उन्होंने कहा कि धामी का यह रवैया बहुत गलत है।

English






