फरीदाबाद के छांयसा में बंद पड़े मेडिकल कॉलेज को सरकार ने किया टेकओवर , दो दिन में तैयार होगा 100 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल : मनोहर लाल

To tackle with the ongoing COVID-19 Pandemic, the State Government has taken over the Gold Fields Institute of Medicial Sciences and Research in Faridabad: Manohar Lal

फरीदाबाद के छांयसा में बंद पड़े मेडिकल कॉलेज को सरकार ने किया टेकओवर , दो दिन में तैयार होगा 100 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल : मनोहर लाल

चंडीगढ़, 26 अप्रैल – मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए फरीदाबाद के छांसया गांव में वर्षों से बंद पड़े गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को हरियाणा सरकार ने टेकओवर कर लिया है। 24 घंटे के अंदर यहां 100 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग भी की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे-जैसे कोरोना के मरीज बढ़े हैं तो अस्पतालों पर दवाब भी बढ़ा है। ऑक्सीजन को लेकर भी कुछ कठिनाई आ रही थी और इसमें हमने समस्या का हल निकाला है। लिक्विड ऑक्सीजन की बजाए रेसियस फोर्म में हमें ऑक्सीजन मिल जाएगी। हम पानीपत और हिसार में दो 500-500 बैड के अस्पताल डीआरडीओ की मदद से तैयार करने जा रहे हैं। आज इन दोनों स्थानों का निरीक्षण भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि छायंसा मेडिकल कॉलेज में बनने वाले अस्पताल में डॉक्टरों का स्टाफ आर्मी का आएगा। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन में हम इस अस्पताल को शुरू कर देंगे।  एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है। रेमडेसीवीयर इंजेक्शन की सरकारी अस्पतालों में कोई कमी नहीं है । प्राईवेट अस्पतालों में कुछ दिक्कत आई है। इसके लिए प्राईवेट अस्पतालों के लिए भी डीलर्स की देखरेख सरकार ने शुरू कर दी है।