किसान वोटों की चाहत में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अकाली दल ने करवा दी पंजाब की आर्थिक नाकेबंदी

Vineet Joshi BJP Punjab Leader
व्यापार, कारोबार, उद्योग, सरकार, किसानी सब का हो रहा आर्थिक नुक्सान
त्यौहार के दिनों में होती महंगाई के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अकाली दल जिम्मेवार
यही हाल रहा तो सबकी फीकी रहेगी दीवाली

चंडीगढ़, 2 नवंबर ( ): किसान वोटों की चाहत ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अकाली दल को इतना अंधा कर दिया कि उन्हें 40-41 दिनों से किसान संगठनों द्वारा रोकी गई रेलों, मालगाडिय़ों के कारण तबाह हो रहा व्यापार, कारोबार, उघोग और खुद किसानी उन्हें दिखाई ही नहीं दे रहा, पंजाब की आर्थिक नाकेबंदी दिखाई नहीं दे रही। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता विनीत जोशी का।नौकरियां खतरे में पड़ गयी हैं तथा दिहाड़ीदारों को दिहाड़ी मिलनी बंद हो गयी है, जो लोग इनसे अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े हुए थे वे भी पैसे-पैसे के लिए मोहताज हो गये हैं। मालगाडिय़ां बंद होने के कारण से, सामान ट्रकों से आ जा रहा है, लागत बढ़ गयी है, मार्किट में जरुरी वस्तुएं महंगी हो गयी हैं, हर तरह का वर्ग खासकर मध्यवर्गी लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

जोशी ने कहा कि किसानों के खुद का बड़ा आर्थिक नुक्सान हो रहा है क्योंकि गेंहू की बिजाई के लिए जरुरी डीएपीए यूरिया भी नहीं आ पा रहा, अगेती बिजाई के 15 दिन बीत गए हैं और अगले 14  दिनों में बिजाई न हुई तो अप्रैल 2021 में गेंहू की पैदावार दो से चार क्विंटल प्रति एकड़ कम होगी। क्योंकि लाखों टन गेहूं उत्पादन कम होगा तो किसानों की आय भी कम होगी, इसके लिए सीधा जिम्मेवार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अकाली दल होंगे।
किसान डीएपीए के बिना आलू, प्याज और लसहुन की बिजाई नहीं करते और अगर कुछ दिन और निकले तो कोहरा  पडऩा शुरू हो जायेगा तो इनकी बिजाई हो नहीं पाएगी। इसका सीधा नुकसान किसान की इनकम पर पड़ेगा और मार्च 2021 के महीने में आलू प्याज और लसहुन की कमी आ जायेगी जिस कारण जनता को आलू प्याज और लसहुन  महंगा मिलेगा।

जोशी ने कहा कि कैटल फीड तथा पोल्ट्री फीड की कमी भी होनी शुरू हो गयी है। किसानों के दूध उत्पादन एवं पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय पर इसका बुरा असर पड़ रहा है, क्योंकि कैटल फीड के लिए जरुरी मक्के का टोटा, बाजरा, सोयाबीन, बिनोला आदि मालगाड़ी बंद होने के कारण बाहर से नहीं आ पा रहा। अब दूध महंगा होना शुरू हो जाएगा और साथ में अंडा, आदि भी और इसका असर त्यौहार के दिनों में पंजाब की जनता पर पड़ेगा।

वूलन इंडस्ट्री, ऑटो पाट्र्स, कैटल व् पोल्ट्री फीड, स्पोट्र्स इंडस्ट्री, टूल इंडस्ट्री आदि का कई हज़ार करोड़ों का नुक्सान हो रहा है। खरीद फ्रोख्त तथा बिक्री कम होने के कारण पंजाब सरकार को मिलते जी.एस.टी. में भयंकर गिरावट आएगी तो पंजाब में किसान आंदोलन को समर्थन देने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार समझे कि नुकसान सबका हो रहा है।
जोशी ने आखिर में कहा कि यही हाल रहा तो सबकी फीकी रहेगी दीवली।