चंडीगढ़, 09-06-2021:
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार बाली, मंजू तिवारी, मंडल 13 की टीम नीलम शाही, वीरेंद्र शर्मा, गुरदीप कौर, अमित गुप्ता, रंजोध जामवाल, दुग्गल सहित अन्य निवासियों ने भी भाग लिया. इस स्वच्छता अभियान में सहयोग देने के लिए नगर निगम चंडीगढ़ के सभी संबंधित विभागों को हमारा धन्यवाद। हीरा नेगी को उनके सहयोग के लिए हमारा विशेष धन्यवाद किया।

English






