फरीदाबाद से 6,629 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे अमित शाह
शाह के फरीदाबाद दौरे की तैयारियां पूरी, सुरक्षा सहित यातायात के किए पुख्ता प्रबंध
चंडीगढ, 26 अक्तूबर :- केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह 27 अक्टूबर को फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। श्री अमित शाह लगभग 6,629 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें 5,618 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास, सोनीपत जिला में बने 590 करोड़ रुपये लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन, 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण तथा 106 करोड़ रुपये की लागत के हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भोंडसी का उद्घाटन शामिल है।
यह कार्यक्रम फरीदाबाद के परेड ग्राउंड सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय रेल एवं संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। फरीदाबाद सहित आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फरीदाबाद में 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कुछ रूटों का डायवर्सन भी किया गया है। सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है।

English






