गहरी साजिश की संभावना से इंकार नही किया जा सकता
चंडीगढ़/बादल/18दिसंबर 2021
पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे सरदार परकाश सिंह बादल ने आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में बेअदबी करने के जघन्य प्रयास को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तथा अत्यधिक दर्दनाक ’’ बताया।
और पढ़ें :-कांग्रेस सरकार ने विपक्षी विधायकों के साथ किया भेदभाव, कांग्रेस विधायकों को जारी किए अरबों के फंड – हरपाल सिंह चीमा
सरदार बादल ने कहा कि यह अपराध इतना बड़ा तथा निंदनीय है कि इससे ‘‘ दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और नाराजगी पैदा हुई है।
सरदार बादल ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि ‘‘मानवता के सबसे पवित्र स्थान’’ में एक अकेला व्यक्ति इस तरह के दर्दनाक तथा निर्मम अपराध को अंजाम दे सकता है। यह कहते हुए कि इसके पीछे एक गहरी साजिश से इंकार नही किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस पूरी साजिश की जांच कर इसको बेनकाब किया जाना चाहिए तथा इसकी साजिश करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

English






