परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ कार्यालयों का औचक निरीक्षण

MULCHAND
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ कार्यालयों का औचक निरीक्षण
– कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच के निर्देश

चण्डीगढ़, 27 सितंबर 2021

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय परिसर में स्थानीय पंचायत भवन में विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

और पढ़ें :-राणा गुरजीत के साथ बैठकर रेत माफिया पर नकेल नहीं कस सकते मुख्यमंत्री चन्नी: हरपाल सिंह चीमा

श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसडीएम व एसीपी बल्लभगढ़ की एक कमेटी तहसील कार्यालय में पिछले एक माह के दौरान जितनी भी रजिस्ट्रियां हुई उनकी जांच कर दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपे।

श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग विभाग द्वारा गरीब परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन वितरण करने बारे भी पिछले कई दिनों से शिकायतें आ रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पांच किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह गरीब परिवारों को नि:शुल्क में दिया जा रहा है। उसमें भी धांधलियों की शिकायत मिली है। उन्होंने इसी कमेटी को बल्लभगढ़ के सभी 200 राशन डिपो की जांच करने को कहा है।

श्री शर्मा ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान नागरिक सेवा केन्द्र की भी जांच की जहां पर बनाए जा रहे ऑनलाइन विभिन्न प्रमाण पत्रों और लाईसेंस, आधारकार्ड की जानकारी ली। वहां पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त हिदायतें दी और कहा कि आम जनता को यहां किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।