अब जीएसटी की संरचना को सरल बनाते हुए केवल दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होगी : अनिल विज
देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ दिया गया : विज
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तथा विलासिता से जुड़ी वस्तुओं को अलग 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया : विज
“मुझे पूरा विश्वास है कि जीएसटी सरलता के निर्णय से देश की विकास दर में उल्लेखनीय तेजी आएगी”: विज
चंडीगढ़, 22 सितंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी में दो स्लैब करके देश की जनता को बड़ी राहत दी है और सरकार ने अब जीएसटी की संरचना को सरल बनाते हुए केवल दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ दिया गया है, जो हर वर्ष देश की जनता को मिलेगा।
आज मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी स्लैब में आने वाली लगभग 90 प्रतिशत वस्तुओं को अब 18 प्रतिशत पर ला दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लगभग 10 प्रतिशत की राहत मिली है। इसी तरह, 12 प्रतिशत की दर को समाप्त कर उसे 5 प्रतिशत पर लाकर जनता को 7 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तथा विलासिता से जुड़ी वस्तुओं को अलग 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है, जबकि आवश्यक वस्तुओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
श्री विज ने कहा कि इस निर्णय से त्यौहारी सीजन की शुरुआत और विशेष रूप से नवरात्रि के अवसर पर देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2.5 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ दिया गया है, जो हर वर्ष देश की जनता को मिलेगा। यह राहत न केवल उपभोक्ताओं फायदा देगी, बल्कि व्यापार को बढ़ावा देगी, बाजार में मांग बढ़ेगी और नए उद्योग-कारखाने स्थापित होंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री के विज़न के अनुसार वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अब हम बुलेट ट्रेन की गति से आगे बढ़ेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस निर्णय से देश की विकास दर में उल्लेखनीय तेजी आएगी।”

English






