केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में की अरदास

देश वासियों की सुख समृद्धि की करी कामना

गुरुओं के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं

चण्डीगढ़, 9 अक्टूबर 2025

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलें एवं ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल ने विदेश दौरे के दौरान दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में अरदास कर देश वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरूओं की वाणी आज भी मानव जाति का मार्गदर्शन कर रही हैं। हम सभी को गुरूओं के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेती रहे। हमें गुरूओं के संदेशों पर अमल कर उन्हें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने दुबई में प्रगति कर रहे, सिख व पंजाबी समाज की तारीफ की और स्वागत के लिए उनका धन्यवाद किया

केंद्रीय मंत्री का दुबई स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, जैबेल अली में पहुचनें पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार सरदार सुरिंदर सिंह कंधारी और प्रबंधक सेवक एसपी सिंह ओबेरॉय ने उन्हें सिरोपा और सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ काउंसलेट जनरल श्री सतीश कौशिक साथ मौजूद थे।

इस दौरान डॉ. प्रभलीन सिंह ने हरियाणा प्रदेश में सिख समाज के लिए किए जा किए गए कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।