उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे बिजली लाईनों के स्थानांतरण संबंधी आवेदन

BIJLI
कैहडरू, डिडवीं-टिक्कर में 22 को बंद रहेगी बिजली
निगम द्वारा लाईनों के स्थानांतरण के आवेदन का ऑनलाईन माध्यम से करने का लिया गया निर्णय
अटल सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा एक अक्तूबर से होगी लागू

चण्डीगढ़, 30 सितम्बर 2021

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सरल व सुलभ तौर पर बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। सूचना प्रोद्यौगिकी के दौर में उपभोक्ताओं को घर बैठे डिजिटल माध्यम से सुविधाएं प्रदान करने के लिए निगम द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए यूएचबीवीएन ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 33 केवी, 11 केवी, एलटी लाईनों और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों को स्थानांतरित (शिफ्टिंग) करने के लिए आनॅलाईन माध्यम से आवदेन करने की योजना शुरू की है।

और पढ़ो :-डॉ. राज कुमार वेरका द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पंजाब को मॉडल राज्य बनाने का ऐलान

बिजली निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम ने उपभोक्ताओं को लाईनों के स्थानांतरण का आवेदन अटल सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा एक अक्तूूबर से लागू होगी। इसके पश्चात लाईनों के स्थानांतरण के आवेदन या स्वीकृति आदि कार्रवाई के लिए हार्ड कॉपी या अन्य पत्राचार स्वीकार्य नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि बिजली लाईनों के स्थानांतरण संबंधी आवेदन ऑनलाईन करने से अनावश्यक कागजी कार्रवाई से बचा जा सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं के समय और पैसे की बचत होगी। बिजली लाईन स्थानांतरण संबंधी मामले त्वरित गति से निपटाए जा सकेंगे।