विजीलैंस द्वारा म्यूंसिपल समिति का कार्यकारी अफ़सर और क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़ 9 जुलाईः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज म्यूंसिपल समिति, सुल्तानपुर लोधी ज़िला कपूरथला में तैनात कार्यकारी अफ़सर (ई.ओ) बलजीत सिंह और क्लर्क अजीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि (ई.ओ) बलजीत सिंह और क्लर्क अजीत सिंह को शिकायतकर्ता बिक्रमजीत सिंह निवासी सुल्तानपुर लोधी की शिकायत पर विजीलेंस ब्यूरो द्वारा मौके पर काबू किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी माता, जोकि बतौर सफ़ाई सेवक के तौर पर म्यूंसिपल समिति सुल्तानपुर लोधी से रिटायर हो चुकी है, के बकाए को क्लियर करने के बदले उक्त ई.ओ़ और क्लर्क द्वारा 30,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई जिसके उपरांत उसके द्वारा पहली किश्त के 15000 रुपए अदा किये जा चुके हैं।
विजीलैंस द्वारा सिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त ई.ओ. और क्लर्क को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में दूसरी किश्त के 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।