उपराष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी

“ दिल्ली २१ जुलाई २०२१ 

मैं ‘ईद-उल-जु़हा’ के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।

कुर्बानी का त्योहार ‘ईद-उल- जु़हा’ भगवान के प्रति परम श्रद्धा का प्रतीक है।

हमारे देश में त्योहार परिवारों और समुदायों के एक साथ मिलकर खुशियाँ मनाने के अवसर होते हैं। परंतु वर्तमान कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी के कारण हमें इस वर्ष इस त्योहार को सादगी के साथ मनाकर ही संतोष करना होगा। मेरी सब से अपील है कि आप पूरी एहतियात बरतते हुए और कोविड सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाएँ।

मैं कामना करता हूँ कि ईद-उल-जु़हा का यह पर्व हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशियाँ लाए।”