विजीलैंस द्वारा 25,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन पनसप का इंस्पेक्टर गिरफ़्तार

Punjab Vigilance Bureau
Punjab Vigilance Bureau (VB)

पंचायती फंडों में गबन करने के दोष में पूर्व सरपंच गिरफ़्तार
चंडीगढ़, 4 अक्तूबरः- 

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान बरनाला में तैनात पनसप के इंस्पेक्टर रमन गौड़ को 25000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है। उधर एक अन्य मामले में गाँव अजनौदा खुर्द, पटियाला की पूर्व सरपंच को पंचायती फंडों में 5.70 लाख रुपए की हेराफेरी करने के दोष अधीन गिरफ़्तार कर लिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में दर्ज एफआईआर नंबर 25/21 की पड़ताल के दौरान उक्त इंस्पेक्टर पनसप को मुलजिम के तौर पर नामज़द किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि उस पर दोष हैं कि उसने पनसप के एक अन्य इंस्पेक्टर पुखराज सिंगला के साथ मिलकर एक आढ़तिये के पास से उसके बिलों की अदायगी करने के लिए 25,000 रुपए की रिश्वत ली थी। इस मामले में पुखराज सिंगला को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है। विजीलैंस टीम ने तलाशी के दौरान रमन गौड़ के पास से 3.40 लाख रुपए की रकम बरामद की है। इस मामले की आगे जांच जारी है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि एक अन्य केस में विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज ने गाँव अजनौदा खुर्द, ज़िला पटियाला की पूर्व सरपंच सुखविन्दर कौर को उसके कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत के फंडों में 5.70 लाख रुपए के गबन के दोषों के अंतर्गत गिरफ़्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है।

 

और पढ़ें :-  संजीव अरोड़ा, सांसद स्वास्थ्य पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में शामिल