विजीलैंस के सभी अधिकारियों ने हरजीत सिंह नाम की नेमपलेटें लगाई
चंडीगढ़, 27 अप्रैल:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने आज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की बहादुरी की प्रशंसा की जिन्होंने अपनी जि़ंदगी की परवाह किये बिना सब्ज़ी मंडी पटियाला में कफ्र्यू के दौरान हिम्मत और बहादुरी से अपनी ड्यूटी निभाई। मुख्य डायरैक्टर-कम-एडीजीपी श्री बी. के. उप्पल के नेतृत्व अधीन विजीलैंस के सभी अधिकारियों और मुलाजि़मों ने हरजीत सिंह के नाम की नेमपलेट लगा कर एकजुटता जताई।
इस सम्बन्धित जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस के सभी अधिकारियों और मुलाजि़मों ने सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की बेमिसाल बहादुरी की प्रशंसा की है। उसकी बहादुरी के सम्मान के तौर पर सबने हरजीत के नाम का बैज लगा कर एकजुटता मीटिंग की और कफ्र्यू के दौरान कोरोना वायरस के खि़लाफ़ जंग में शानदार काम करने के लिए पंजाब पुलिस के इस अधिकारी की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि लोगों की जान बचाने के लिए विजीलैंस के सभी अधिकारियों ने राज्य में कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में ड्यूटियां निभा रहे समूह पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, सेहत और सफ़ाई कर्मचारियों की तनदेही से काम करने के लिए सराहना भी की।
फोटो कैप्शन:
मुख्य डायरैक्टर -कम – एडीजीपी बी.के. उप्पल के नेतृत्व में विजीलैंस हैडक्वाटर एस.ए.एस.नगर में अधिकारी और कर्मचारी एसआई हरजीत सिंह की नेमपलेट लगा कर एकजुटता जताते हुए।

English






