Vigilance Bureau arrests FCI Quality Control Manager red handed accepting Rs 50000 bribe

चंडीगढ़, 27 मार्च 2025

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत फूड स्टोरेज डिपो, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई.), पटियाला में तैनात क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर विकास कुमार को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में और जानकारी देते हुए आज यहां विजीलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को भुनरहेड़ी, जिला पटियाला के एक चावल मिल मालिक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त एफ.सी.आई. कर्मचारी मार्कफेड द्वारा खरीदे गए धान से निकाले गए चावल को स्टोर करने की सुविधा देने के बदले में एक लाख रुपये की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके तहत उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।