विजीलैंस द्वारा वेयरहाउसिंग कोरर्पोशन का इंस्पेक्टर रिश्वत लेता रंगे हाथों काबू

VIGILANCE BEUREAU
VIGILANCE BEUREAU PUNJAB

चंडीगढ़ 19 अक्तूबरः

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कोरर्पोशन भुलत्थ ज़िला कपूरथला में तैनात निरीक्षक (इंस्पेक्टर) मुनीष कुमार को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षक मुनीष कुमार को शिकायतकर्ता पटियाला निवासी जोहन गुप्ता की शिकायत पर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि मंडी में अलाट हुए धान को उठा कर अपनी चावल मिल में मिलिंग के लिए ले जाने की ख़ातिर 35,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ है।

और पढ़ें :- सी.बी.एस.ई. द्वारा पंजाबी विषय को मुख्य विषयों में से बाहर निकालना दुर्भाग्यपूर्ण: परगट सिंह

विजीलैंस की तरफ से जांच के उपरांत उक्त निरीक्षक को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।