`आप’ ने पंजाब और देशवासियों को दिवाली, बंदीछोड़ दिवस और विश्वकर्मा दिवस की दी बधाई

BHAGWANT MANN
ਮਨੋਨੀਤ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਡੀਜੀਪੀ ਨੂੰ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਚੋਲਾਂਗ ਨੇੜੇ ਗਊਆਂ ਦੀ ਹੱਤਿਆ ਦੀ ਘਟਨਾ ਦੇ ਜਾਂਚ ਦੇ ਹੁਕਮ

चंडीगढ़, 03 नवंबर 2021

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने श्रद्धा, सद्भावना और एकजुटता की रोशनी से भरपूर देश के सबसे बड़े पर्व दिवाली, बंदीछोड़ दिवस और विश्वकर्मा दिवस की समूचे पंजाब और देशवासियों को बधाई दी।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री द्वारा रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के लिए 3100 रुपए की वित्तीय राहत देने का ऐलान

बुधवार को जारी बयान में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दीवाली और बंदीछोड़ दिवस दिवस जैसे सर्व संयुक्त त्यौहार पंजाब और पूरे देश को एक अटूट डोर में बांधे रखते हैं, जो अखंडता और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब व देश की जनता को दिवाली के त्यौहार को हरे-भरे (ग्रीन) प्राकृतिक और सावधानीपूर्वक मनाए जाने की अपील की है।

भगवंत मान ने कहा कि दीवाली के साथ-साथ बंदीछोड़ दिवस दिवस का संदेश भी आपसी एकजुटता के इतिहास की मिसाल है, जब छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी ने सन् 1612 में दिवाली दिवस पर 52 हिंदू राजाओं को ग्वालियर के किले से आजाद कराया था।

`आप’ नेताओं ने विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पंजाब और देशभर के लोगों से अपील की है कि इन पवित्र और खुशहाली के प्रतीक त्यौहारों को अपने परिवार के साथ मिलजुल कर मनाएं और जरूरतमंदों की मदद करें।