कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों की बैठक में जल निकासी के प्रबंधों पर चर्चा की
चण्डीगढ, 27 मार्च 2022
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शहरों में जलभराव की स्थिति के निपटान के ठोस प्रबंधन के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किये जा रहे हैं और स्वयं इस कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
और पढ़ें :-सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं व आमजन संग सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात
कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार को टोहाना शहर में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाने को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद अधिकारियों की बैठक लेकर विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने टोहाना मैन चौक, रामनगर, चंडीगढ़ रोड, रतिया रोड, शहीद चौक पर जलभराव की स्थिति से निपटने और उसकी बेहतर तरीके से निकासी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जल निकासी व्यवस्था के लिए टोहाना शहर के लिए 38 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है और इस पर कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा भी अधिकारी ऐसे स्थानों को चिन्हित करें, जहां जलभराव की स्थिति होती है। जल भराव वाले स्थानों की जल निकासी के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार करें और प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त बजट है, इसलिए विभाग ठोस पहल करते हुए अपने प्रस्ताव तैयार करें ताकि जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

English






