लोगांे को मास्क पहनने और सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करने की फिर से अपील की
चंडीगढ़, 18 जुलाई
मत्तेवाड़ा वन के नुक्सान संबंधी सामने आ रही रिपोर्टों को पूरी तरह रद्द करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ऐलान किया कि मत्तेवाड़ा वन का एक भी वृक्ष नहीं उखाड़ा जायेगा और न ही औद्योगिक पार्क के विकास के लिए सरकार की तरफ से वन की एक इंच भी जमीन ली जायेगी।
आज ‘कैप्टन से सवाल’ प्रोग्राम की अगली लड़ी के दौरान फेसबुक लाइव के जरिये मुख्यमंत्री ने कहा कि मत्तेवाड़ा वन को नुक्सान पहुंचाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने यह कहा कि वन को उजाड़ दिया जायेगा जबकि इस बात में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि सरकार ने पशु पालन विभाग, बागवानी विभाग और ग्राम पंचायत की 955 एकड़ जमीन ली है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐक्वायर की गई जमीन में मत्तेवाड़ा वन के 2300 एकड़ में से एक इंच भी जमीन शामिल नहीं है।
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित उनकी सरकार की तरफ से लोगों के सहयोग से 75 लाख पौधे लगाए जाने को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद भी पंजाब को और हरा-भरा देखना चाहते हैं।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इन आशंकाओं कि औद्योगिक पार्क का अवशेष सतलुज नदी में डाल दिया जायेगा, को दूर करते हुए कहा कि भारत सरकार के ताजा नियमों के मुताबिक आधुनिक कॉमन ऐफलूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक पार्क को विकसित करने का उद्देश्य अव्वल दर्जे का इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाना है जहाँ लुधियाना और आस-पास के इलाकों के लोगों को बढि़या नौकरियाँ मिल सकती हैं।
कोविड के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने अपनी अपील को दोहराते हुए सबको पूरे एहतियात बरतने और मास्क पहनने और अन्य सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जिससे राज्य में इसके और अधिक फैलाव को रोका जा सके। माहिरों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क पहनने से इस संक्रमण के खतरे को 75 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को रोजाना धोकर फिर से इस्तेमाल किए जाने वाले 10 लाख मास्क बाँटने के लिए डिप्टी कमीश्नरों को भेजे जा चुके हैं। राजपुरा के अमित कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष चिंता जाहिर की कि उसके शहर के लोग भीड़ वाले स्थानों पर मास्क नहीं पहनते और पुलिस सिर्फ खास स्थानों पर ही जांच करती है, जिसके जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने लोगों को कोविड के संक्रमण के किसी भी तरह के लक्षण का संकेत सामने आने या शक होने पर तुरंत अस्पतालों से संपर्क साधने की अपील की क्योंकि देरी होने से बचने की संभावनाएं घटती जाती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक कोविड से 239 व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं और 9442 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस तथ्य पर चिंता जाहिर की कि बीते एक हफ्ते में हर दिन लगभग 300 केस आ रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरहद के द्वारा पंजाब में दाखिल होने वाले हरेक व्यक्ति की सख्ती से जांच की जायेगी। लुधियाना के रवीन्द्र बग्गा ने चिंता अभिव्यक्ति कि मजदूरों को ट्रकों के द्वारा लाया जा रहा और शंभू बॉर्डर पर छोड़ दिया जाता है जहाँ से वह पैदल राज्य में प्रवेश कर रहे हैं।
आनंदपुर साहिब से अमरजीत सिंह के सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि रविवार को अब कर्फ्यू लागू नहीं किया जा रहा क्योंकि बहुत लोगों को काम के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत होती है।
कोविड के इलाज के लिए प्राईवेट अस्पतालों के लिए तय की गई कीमतों को बहुत ज्यादा बताते हुए लुधियाना के सेवक सिंह ने कहा कि यह कीमतें आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से अब तक वसूले जा रहे खर्चे बहुत ज्यादा थे जिस कारण बहुत बीमार मरीजों के लिए प्रति दिन 18000 रुपए की सीमा निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी सभी सहूलतें मौजूद हैं जो वाजिब कीमतों पर अदा की जा रही हैं।
पटियाला के सचिन ढंड की तरफ से मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन की संभावना संबंधी पूछे सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के फैलाव के दरमियान दूसरे की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में मामलों की स्थिति गंभीर है और इससे निपटने के लिए एक मात्र हल लोगों द्वारा और अधिक जिम्मेदारी दिखाना है।
मुख्यमंत्री ने करण धालीवाल को भरोसा दिलाया कि,‘‘हम 2021 एक साथ देखेंगे और उसको हौसले से रहने और न घबराने की अपील की।’’
भूजल की चिंताजनक स्थिति संबंधी पातड़ां के राजिन्दर सिंह की तरफ से पूछे जाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इस पर ध्यान देने और इसके हल के लिए एक इजरायली कंपनी नियुक्त की गई है। इससे ही राज्य की तरफ से जल नेमबन्दी और विकास अथॉरिटी स्थापित की गई है और किसानों के सीधे लाभ के लिए ‘पानी बचाओ पैसा कमाओ‘ योजना शुरू की गई थी।
एक अन्य किसान सुखदेव सिंह सिद्धू की तरफ से सोलर पावर पंप कुनैकशनों की संख्या बढ़ाने और गुरदासपुर के कलानौर को शुमार करने के लिए की गई विनती संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कीम के दूसरे दौर में उनके इलाके सहित सभी क्षेत्रों को शामिल किया जायेगा।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से मानसा की गुरप्रीत कौर, जिसने 10 साल की उम्र में आतंकवादी हमले में अपने पिता को खो दिया था, को इस सम्बन्धी जाँच पड़ताल करने का भरोसा दिया कि नौकरी सम्बन्धी नीति के अंतर्गत योग्यता पूरी करने के बावजूद उसको नौकरी क्यों नहीं मिल सकी।
पिछली सरकार के समय दर्ज हुए झूठे मामलों संबंधी एक सवाल के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि महताब सिंह कमीशन की तरफ से ऐसे मामलों को देखा जा रहा है और जरूरी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने फाजिल्का के नरिन्दर कुमार भादू को अपने केस के विवरण भेजने के लिए कहा, यदि यह अभी तक हल नहीं हुआ है। फरीदकोट के गगनदीप सिंह की तरफ से पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष जांच टीम की तरफ से बरगाड़ी मामले संबंधी जांच की जा रही है और उनको उम्मीद है कि जांच जल्द ही मुकम्मल हो जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले की तह तक जायेंगे और किसी भी दोषी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बरनाला के मनदीप सिंह द्वारा खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से किये जा रहे भ्रष्टाचार संबंधी की गई शिकायत सम्बन्धी पंजाब पुलिस प्रमुख को इस मामले को देखने के लिए कहेंगे। मोहाली के रुपेश जगोरिया की तरफ से विनती के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर को वाहनों के ई-चालान लागू करने सम्बन्धी संभावनाएं तलाशने के लिए कहेंगे।
मध्यमवर्गीय परिवारों को नीले कार्डों के अंतर्गत कवर किये जाने सम्बन्धी संगरूर के रुपिन्दर धीमान की तरफ से विनती सम्बन्धी मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वह इस मसले को देखेंगे।
मुख्यमंत्री की तरफ से लुधियाना निवासी परमजीत कौर को बताया गया कि केंद्र की तरफ से तेल की कीमतों में की गई भारी वृद्धि के चलते प्राईवेट बसें चलाना लाभदायक न रहने के कारण बसों में सवारियों की संख्या पर बन्दिश हटाने का राज्य सरकार की तरफ से फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब बसें सीटों की पूरी क्षमता के अनुसार चलाई जा सकती हैं परन्तु यात्रियों द्वारा मास्क पहने जाने को सख्ती से लागू किया जा रहा है।
गुरदासपुर के एक स्कूल के विद्यार्थियों के इम्तिहान लिए जाने संबंधी दिखाते वायरल हुए वीडियो संबंधी कुलदीप सिंह की तरफ से जताई गई चिंता के जवाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह इस मसले को देखेंगे और सरकारी हुक्मों का उल्लंघन करने वाले किसी भी स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

English





