कालका- पिंजौर को हरियाणा की न: 1 नगर प्रशिद बनाएँगे: डॉक्टर संजय शर्मा

नगर प्रशिद में हर क्षेत्र का सर्वांगीण  विकास करना मेरा लक्ष्य: कृष्ण लाल लाम्बा
विकास किया है विकास करेंगे: लतिका शर्मा
कालका 16 जून: कालका नगर परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा वीरवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर पार्टी के नगर परिषद चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा कालका नगर परिषद पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, विस्तारक शशि दूरेजा, पिंजौर मंडल अध्यक्ष नराता राम राणा समेत अन्य नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने बताया कि यह संकल्प पत्र पार्टी द्वारा जारी किया गया है इसे पिंजौर और कालका की समस्याओं के दृष्टिगत बनाया गया है। संकल्प पत्र में जनता से कुल 21 वादे किए गए हैं। जिनमें नगर परिषद क्षेत्र में आने वाली कॉलोनियों को नियमित करवाना, यूआईडी नंबर की प्रक्रिया को सरल बनाना और सिंगल विंडो सिस्टम पर लाना, काली माता के लिए पार्किंग उपलब्ध करवाना, आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए गौशाला आदि बनवाना, क्षेत्र में पानी उपलब्ध करवाना और पानी की सप्लाई को नियमित करवाना, हर गली में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य चौराहों और मेन एंट्री पर सीसीटीवी लगवाना, मल्टी स्टोरी शॉपिंग कंपलेक्स और पाक बनवाना, हर वार्ड व मोहल्ले में सीवरेज की व्यवस्था करवाना, हर वार्ड में समुदायिक भवन बनवाना, कालका पिंजौर के बाजार में आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय बनवाना, पिंजौर में आधुनिक बस स्टैंड बनवाना, बाजारों के नजदीक जगह चिन्हित करके मल्टी लेवल पार्किंग बनवाना, रेहड़ी वालो के लिए वेंडिंग जोन बनवाना, महिलाओं और बेटियों के लिए सेल्फ डिफेंस के तहत निशुल्क कराटे की कोचिंग दिलवाना, परिषद में युवाओं और महिलाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना, कालका पिंजौर के प्रत्येक रामबाग में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनके रास्ते को पक्का करवाना, सफाई व्यवस्था के लिए हर वार्ड में स्वच्छता मित्रो को लगाना जो अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, डोर टू डोर सूखा गीला कचरा उठवाना, सभी वार्डों को जोन में बांटकर डिस्पेंसरी की सुविधा उपलब्ध करवाना और डेंगू मलेरिया के रोकथाम के लिए फॉकिंग करवाना, बुजुर्गों के लिए सामुदायिक भवन रूप की चौपाल बनवाना इसके अंदर आधुनिक सुविधाओं से लैस व्यायाम की मशीनें लगवाना, प्रत्येक वार्ड में मुख्य स्थानों पर बच्चों के लिए पढ़ाई करने के लिए वाई-फाई की सुविधा हॉटस्पॉट उपलब्ध करवाना, स्कूलों के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ वार्ड के प्रत्येक जोन में इनडोर व आउटडोर स्टेडियम बनवाना शामिल है। वही इस संकल्प पत्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया गया है। चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जनता को किसी चीज की कोई कमी नहीं आने देंगे केंद्र में भी भाजपा की सरकार है प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है नगर परिषद में भाजपा का चेयरमैन बनता है तो लोगों के काम आसानी से हो पाएंगे।