
आने वाले सालों में भारत में कई नए करदाता जुडेंगें और लोगों की टैक्स देने की क्षमता बढ़ेगी -दुष्यंत चौटाला
हरियाणा टैक्स सिस्टम में मॉडयूल-1 से मॉडयूल-2 की ओर परिवर्तन कर रहा है-दुष्यंत
चंडीगढ़, 8 नवंबर – हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास आबकारी एवं कराधान का प्रभार भी है, ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से भारत ‘‘एक टैक्स-एक राष्ट्र’’ के सिस्टम में लीड करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में भारत में कई नए करदाता जुडेंगें और लोगों की टैक्स देने की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हरियाणा टैक्स सिस्टम में मॉडयूल-1 से मॉडयूल-2 की ओर परिवर्तन कर रहा है।
डिप्टी सीएम मंगलवार को नई दिल्ली के ताज होटल में टीआईओएल अवार्ड कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि टीआईओएल द्वारा अनुपालक करदाताओं, कर प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं, सक्रिय सुविधाकर्ताओं, कर-अनुकूल आयुक्तालयों, सुधार वाले राज्यों को आर्थिक विकास के पहियों के लिए प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और करदाताओं को प्रदान करने वाले एक विश्वसनीय चैनल के रूप में कार्य करने के साथ-साथ नीति निर्माताओं को प्रतिक्रिया देने पर पुरस्कार दिए जाते हैं।
हरियाणा ने वैट टैक्स प्रणाली को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई-दुष्यंत
उन्होंने कहा कि हरियाणा टैक्स सिस्टम में मॉडयूल-1 से मॉडयूल-2 की ओर परिवर्तन कर रहा है जबकि यह परिवर्तन आसान नहीं है लेकिन हरियाणा ने साल 2003 में वैट टैक्स प्रणाली को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी और उसके बाद अन्य राज्यों ने वैट टैक्स प्रणाली को अपनाना शुरू किया था। दुष्यंत ने कहा कि इसके बाद साल 2003 से साल 2006 के बीच देश में वैट व्यवस्था के लागू होने से परिवर्तन हुआ और उसके बाद अन्य राज्यों ने भी वैट को अपनाया।
गोआ व दिल्ली को छोडकर छोटे राज्यों में प्रति व्यक्ति रिसिवर गुडस में हरियाणा सबसे आगे-दुष्यंत चौटाला
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि आज हरियाणा एक उत्पादक राज्य हैं जिसकी जनसंख्या 3 करोड से कम है और गोआ व दिल्ली को छोडकर छोटे राज्यों में प्रति व्यक्ति रिसिवर गुडस में हरियाणा सबसे आगे हैं और आज हमारा टैक्स 26 हजार रूपए प्रति व्यक्ति है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश हाई कमीशन के सहयोग से यूनाईटेड किंगडम के अधिकारी हमारे 200 से अधिक अधिकारियों को टैक्स प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम टैक्स व्यवस्था में सीख रहे हैं और अगर अच्छा करने के लिए सीख सकते हैं तो हमें सीखना चाहिए और अनुभव प्राप्त करना चाहिए। यह हमारा वार्षिक कार्यक्रम हैं और देश का तेजी से विकास करने के लिए यह जरूरी भी है।
प्रत्येक जीएसटी सदस्य की सक्रियता देश के विकास में सहयोग करेगी-दुष्यंत चौटाला
जीएसटी टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रत्येक जीएसटी सदस्य की सक्रियता देश के विकास में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले तीन सालों में बहुत कुछ सीखा है कि कैसे टैक्स प्रणाली में सुधार किया जाए, दिन-प्रतिदिन की मांग, छोटे व मंझौले धंधों को किस प्रकार से जीएसटी कांउसिल में कवर करना है। इसके बाद हमने कई निर्णय लिए हैं और उन निर्णयों की वजह से टैक्स व्यवस्था को तेज व बेहतर बनाने में काम किया गया जैसेकि डिजीटलीकरण से सहयोग मिला, ताकि राष्ट्र को आगे बढाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमें टैक्स व्यवस्था के वातावरण में सभी का सहयोग करने की जरूरत है और देश के विकास में केन्द्र व राज्य के साथ-साथ करदाताओं की तरफ से भी सहयोग की अपेक्षा रहती है।
उन्होंने कहा कि कारपोरेशन, बिजनेस इत्यादि द्वारा भी सरकार को दिन-प्रतिदिन टैक्स एकत्रित करने और टैक्स सिस्टम के सुधारीकरण में सहयोग किया जा रहा है।
टीआईओएस के संबंध में उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि टीआईओएल ने पूरे देश के साथ-साथ राज्यों के टैक्स के बारे में आंकलन करने का अच्छा काम किया है।
इस मौके पर उन्होंने अनुपालक करदाताओं, कर प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं, सक्रिय सुविधाकर्ताओं, कर-अनुकूल आयुक्तालयों इत्यादि को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री सुशील मोदी, टीआईओएल के ट्रस्टी श्री शैलेन्द्र कुमार, ज्यूरी के सदस्य श्री ए.के. भटटाचार्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

English





