अंत्योदय मेलों में गरीब व्यक्ति तक पहुँचने के लिए कमर कसें कार्यकर्ता – बराला

अंत्योदय मेलों के लिए तैयार रहें प्रदेश के पीपीपी कार्यकर्ता -बराला

चंडीगढ़, 31 दिसंबर –  हरियाणा के सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने वीरवार को प्रदेश भर के प्रमुख पीपीपी कार्यकत्र्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया और प्रदेश भर में लग रहे अंत्योदय मेलों की जानकारी ली।
बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार श्री अजय गौड़ भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री बराला ने पीपीपी  कार्यकताओं   का आह्वान   किया कि वे प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के उत्थान के लिए कार्य करने में जुट जाएँ। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि प्रदेश के एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को अपना व्यवसाय आरम्भ करने के उद्देश्य से बिना गारंटी के ऋण लेने में उनकी सहायता करें। यदि इस सन्दर्भ में किसी भी परिवार को कोई समस्या आ रही है तो उनका सहयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि जो नागरिक बेरोजगार हैं या फिर जिनकी आय बहुत कम है, उन्हें विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कार्यकताओं  ने श्री बराला को बताया कि प्रदेश में लग रहे अंत्योदय मेलों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों को घर से बुलाकर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यकत्र्ताओं ने बताया कि अंत्योदय मेलों के दौरान लोग भावुक हो जाते हैं और महसूस करते हैं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में ऐसे मुखिया पहली बार आएं हैं जो घर से बुलाकर गरीब की सहायता करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू किए गए अंत्योदय मेले समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
श्री बराला ने कार्यकर्ताओं से पात्र लाभार्थियों का योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का  आह्वान    किया।
यह उल्लेखनीय है कि विगत 29 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके बाद प्रदेश में अंत्योदय मेलों का आयोजन हो रहा है। यह योजना गरीब नागरिकों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए आरंभ की गई है।

और पढ़ें :- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए विभिन्न वार्षिक सम्मानों की घोषणा कर दी