विश्व बैंक की टीम ने किया राजभवन का दौरा

World Bank team visits Raj Bhavan
World Bank team visits Raj Bhavan

शिमला 16 मार्च 2022

विश्व बैंक के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हार्तविग शाफर के नेतृत्व में एक टीम ने आज राजभवन का दौरा किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया ने हार्तविग शाफर और विश्व बैंक की टीम का स्वागत किया।

और पढ़ें :-हिमाचल ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश, तकनीकी और ज्ञान सहायता के लिए विश्व बैंक से अनुरोध किया

सचिव ने टीम के सदस्यों को राजभवन के ऐतिहासिक महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने बार्न्स कोर्ट भवन से जुड़ी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी दी।
हार्तविग शाफर ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की, क्योंकि राज्यपाल नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने राजभवन के आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया।