
जब तक इस मामले में न्याय सुनिश्चित नही हो जाता, चैन से नही बैठेंगें: वाईएडी तथा एसओआई लीडरशीप
चंडीगढ़/04अक्टूबर 2021
यूथ अकाली दल तथा स्टूडेंट्स आॅर्गनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसओआई) ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा किसानों की हत्या किए जाने के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
और पढ़ें :-लखीमपुर खीरी- योगी और मोदी में अंग्रेज शासकों की आत्मा घुसी- राघव चड्ढा
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वाईएडी के प्रवक्त तथा जिला इकाई फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष सर्बजीत सिंह झिंदर और स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष रोबिन बराड़ ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की परवाह किए बिना अपने एजेंडे को जबरदस्ती लागू कर रही है।
उन्होने कहा कि यह चैंकाने वाली बात है कि तीनों काले कानूनों के खिलाफ लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों ने वाहन से कुचल दिया।
वाईएडी और एसओआई ने कहा कि इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया है कि मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और भाजपा की राज्य सरकारें अपने एजेंडे को लागू करना चाहती हैं और किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाना चाहती है।
नेताओं ने कहा कि अकाली दल किसानों की पार्टी है तथा हमेशा की तरह उनके साथ एकजुटता के साथ हमेशा खड़ारहेगी।
उन्होने कहा कि भाजपा यां अन्य किसी को उनकी इच्छा के अनुसार किसानों को इस तरह से कुचलने की अनुमति कभी नही दी जाएगी।
बाद में यूथ अकाली दल तथा एसओआई के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के राज्यपाल के राजभवन सरकारी आवास की ओर मार्च किया और देर रात तक इसके सामने विरोध प्रदर्शन किया। देर रात खबर लिखे जाने तक यह धरना जारी था।

English




