अकाली दल के मुखौटे में भाजपा के नए रूप से सावधान रहना जरूरी-प्रो. बलजिन्दर कौर

BALJINDER KAUR
ਮੋਦੀ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਟੋਲ ਟੈਕਸ ’ਚ 10 ਤੋਂ 18 ਫ਼ੀਸਦੀ ਕੀਤਾ ਵਾਧਾ ਜਨ- ਵਿਰੋਧੀ ਮਾਨਸਿਕਤਾ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ: ਪ੍ਰੋ. ਬਲਜਿੰਦਰ ਕੌਰ

गहरी साजिश है काले कानूनों के विरोध के नाम पर भाजपा छोड़ कर बादलों के साथ मिलीभगत
कृषि विरोधी कानूनों के बारे में ऑर्डिनेंस पर हस्ताक्षर करने वाला बादल परिवार है बराबर का दोषी
चंडीगढ़ 22 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की सीनियर नेता और विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर ने पंजाब भाजपा के नेताओं की ओर से अकाली दल बादल में जाने के सिलसिले को गहरी साजिश करार देते कहा कि भाजपा अब बादलों का मुखौटा डाल कर लोगों में जाने की कोशिश कर रही है, जिस से लोगों को सचेत रहना पड़ेगा।
रविवार को पार्टी हेडक्वाटर से जारी बयान में प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि अकाली दल बादल और भाजपा का गठबंधन बरकरार ही नहीं बल्कि ओर खतरनाक और अपवित्र रूप ले चुका है। अकालियों के भेस में भाजपा का यह रूप पंजाबी, पंजाबियों और पंजाबियत के लिए घातक साबित होगा, इस लिए प्रदेश के लोग इन मौकापरस्तों और मुखौटेबाजों को मुंह न लगाएं।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि ईडी मामले समेत बहुभांती कमजोरियों का शिकार बादल परिवार और पार्टी का कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले लिया है। जिस कारण बादल परिवार मोदी के इशारों पर नाचने के लिए मजबूर है। यही कारण है कि पांच बार मुख्यमंत्री बने और खुद को किसानों का मसीहा कहलवाने वाले प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज तक एक शब्द भी नहीं बोला। जबकि कृषि कानूनों को जिस तानाशाही के साथ अंनदाता पर थोपा गया है, उसके विरुद्ध दुनिया भर के नेताओं ने विरोध दर्ज करवाया है परंतु सीनियर बादल ने कृषि कानूनों के हक में जारी की वीडियो के बाद में फिर से जुबान तक नहीं खोली।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने अकाली-भाजपा मिलाप के पीछे मोदी-शाह की साजिश बताते सवाल उठाया कि कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा छोडऩे का दावा करने वाले भाजपाईओं ने अकाली दल बादल ही क्यों चुना है, जबकि कृषि विरोधी कानूनों के बारे में ऑर्डिनेंस पर बतौर कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हस्ताक्षर किए थे, उसके बाद कई माह कृषि कानूनों की भाजपाईओं के जुबान में तब तक तारीफ जारी रखी जब तक लोगों ने बादलों और भाजपा नेताओं के विरुद्ध गांवों-शहरों में ‘नौ एंट्री’ के बोर्ड नहीं लगा दिए थे। आखिऱकार लोगों के दबाव में बादलों ने भाजपा का साथ छोडऩे का दावा तो किया परंतु अंदर ही अंदर राजनैतिक सांझ बरकरार रखी, जो अब पंजाब के लोगों के समक्ष आ गई है और भाजपा वाले बादलों के मुखौटे के नीचे छुप कर पंजाब के लोगों के नजदीक जाने की ताक में हैं।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि पंजाब के लोगों को भाजपा और बादल दल के नेताओं के हर पैंतरे पर गहराई के साथ नजर और बनती दूरी बना कर रखनी पड़ेगी, जिससे बदले हुए भेस में यह मौकापरस्त पीठ में छुरा न मार सकें।