यमुनानगर, 20 अक्टूवर। पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कांबोज ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि एवं किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी करना किसानों के लिए दिवाली का तोहफा है। कांबोज ने केंद्र की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 110 रु बढ़ाकर 2125 रू प्रति क्विंटल, जौ का 100 रुपये बढ़ाकर 1735 रु प्रति क्विंटल, चने का 105 बढ़ाकर 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 500 रुपये बढ़ाकर 6000 रू प्रति क्विंटल, सरसो 400 रुपये बढ़ाकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल और कुसुम का 209 रुपये बढ़ाकर 5650 रु प्रति क्विंटल किया है जो कि ऐतिहासिक है।
कर्ण देव कांबोज ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा ने जितने किसान हितैषी कार्य किए हैं उतने किसी भी सरकार ने नहीं किए। उन्होंने कहा कि पहले 50 प्रतिशत फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिया जाता था जो कि अब 30 प्रतिशत फसल नष्ट होने पर भी किसान मुआवजे का हकदार है। कांबोज ने कहा कि चाहे किसान सम्मान निधि की 16 हजार करोड़ की किश्त जारी करने का कदम हो या किसानों की जमीन के सॉयल हेल्थ कार्ड बनाने का कदम या नीम कोटेड यूरिया से यूरिया की कालाबाजारी रोकने का उपाय मोदी सरकार ने किसान के हित में एक से बढ़कर एक काम किए। सही मायने में मोदी जी सच्चे किसान हितैषी हैं। दिवाली से पहले रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि एवम् प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किश्त जारी करने से किसानों की खुशी में इजाफा हुआ है।

English






