चण्डीगढ़, 6 नवम्बर 2025
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने तीर्थराज कपाल मोचन में पहुंचे श्रद्धालुओं/यात्रियों को गुरु नानक देव जी के 556वें जन्म दिवस की बधाई दी। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका तथा बाद में उन्होंने गऊ बच्छा घाट पर पूजा अर्चना में भाग लिया।
कृषि मंत्री ने कहा कि त्यौहार व मेले भारतीय संस्कृति व जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिनके माध्यम से भारत वर्ष के पुरातन रीति-रिवाज, परम्पराएं, लोक कथाएं एवं जनश्रुतियां बड़े गहरे से जुड़ी हैं। भारत की भूमि ऋषि-मुनियों, पीर पैगम्बरों, शूरवीर योद्धाओं और गुरुओं की भूमि है। यहां की धरती को ऋषि-मुनियों ने अपने तपोबल से पावन किया है। इस भूमि का एक हिस्सा जिसका नामकरण हरि के नाम पर हुआ है उसे हरियाणा कहा जाता है और हरियाणा में बिलासपुर की धरती को महर्षि व्यास की कर्म स्थली कहा जाता है क्योंकि यह स्थान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली के रूप में जाना जाता था।
कृषि मंत्री ने कहा कि कपाल मोचन में स्थित तीनों सरोवरों में स्नान करने से मनुष्य के जन्मों-जन्मों के पाप धुल जाते हैं। ऋण मोचन सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त हो जाता है और सूरज कुण्ड सरोवर में स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कृषि मंत्री ने प्रदेश सरकार एवं प्रशासन व श्राईन बोर्ड द्वारा मेले में किए गए प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेले में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिली।

हिंदी






