’आप’ सरकार के कामों से प्रभावित होकर बड़ा काफिला ‘आप’ में शामिल, हरमीत संधू के अभियान को मिली भारी मजबूती

अकाली दल ट्रेड विंग के अध्यक्ष मुख्तार संधू दर्जनों साथियों समेत ‘आप’ में शामिल, कहा – मान सरकार ने ‘सिफारिश कल्चर’ खत्म करके मेरिट को दी तरजीह

तरनतारन, 4 नवंबर 2025

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के अभियान को आज उस समय बड़ी मजबूती मिली, जब विभिन्न पार्टियों के दर्जनों नेताओं और नौजवानों ने ‘आप’ का दामन थाम लिया। अकाली दल के ट्रेड विंग के अध्यक्ष सरदार मुख्तार सिंह संधू के नेतृत्व में शामिल हुए इस काफिले ने ‘आप’ सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई।

तरनतारन में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल और हरचंद सिंह बरसट ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर अंजू वर्मा और कुलविंदर कौर की प्रेरणा से वार्ड नंबर 10, गांव मुरादपुरा कलां और शहर के अन्य इलाकों से रमन संधू, जज सिंह, रमनदीप कौर, हर्ष कपूर, शिव सिंह, नरेश गिल समेत कई नेता ‘आप’ परिवार का हिस्सा बने।

इस मौके पर बोलते हुए मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह नौजवान पारंपरिक पार्टियों में मेहनत करने के बावजूद अनदेखा महसूस कर रहे थे, लेकिन अब वे असली पार्टी में आए हैं जहां मेहनत का मूल्य पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोग मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 56,000 से ज़्यादा नौकरियां बिना रिश्वत और सिफारिश के देने, 90% घरों के बिजली बिल ज़ीरो करने और 10 लाख के स्वास्थ्य बीमा कार्ड जैसे ऐतिहासिक कामों से खुश होकर ‘आप’ के साथ जुड़ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री वरिंदर गोयल ने कहा कि ‘आप’ ने पंजाब से यह धारणा बदल दी है कि नौकरी सिर्फ पैसे या सिफारिश से मिलती है। अब योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं, जिस कारण नौजवानों का विदेश जाने का रुझान भी घटा है। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि तरनतारन के लोग सिर्फ काम को वोट देंगे और हरमीत सिंह संधू को बड़े मार्जिन से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।