संविधान की बदोलत ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना है और देश के सभी राज्यों को संघीय ढांचे से जोड़ा है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 26 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान की बदोलत ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बना है और देश के सभी राज्यों को संघीय ढांचे से जोड़ा है ।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हम सबको संविधान की गरिमा का सम्मान करने व इसके मूल्यों की सदैव रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि भावनात्मक रूप से हम इस देश व प्रदेश के साथ जुड़े हैं। संविधान के अनुसार ही विधायिकाएं जनहित में कानून बनाती हैं ।

और पढ़ें :- आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पदोन्नति के लिए खुलेंगे रास्ते

      मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर  व उन महान नेताओं जिन्होंने देश को अपनी सम्प्रभुता के लिए संविधान दिया, को भी नमन किया। उन्होने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान अपनाने की स्मृति में हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है ।
मुख्यमंत्री ने 26/11 के मुंबई  आतंकवादी हमले में शहीद जवानों व जान गंवाने वाले नागरिकों भी श्रद्धांजलि दी।