खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं शुरू

पहले दिन पंजाब के राज्यपाल पहुंचे मेडल सेरमनी में

हरियाणा को भी एथलेटिक्स में मिला गोल्ड मेडल

चंडीगढ़, 8 जून :- हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को लेकर ताऊ देवीलाल खेल परिसर को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार तैयार किया गया है। विशेषकर इसका सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, एलिवेटिड ट्रैक और सैंड ट्रैक एथलीट्स की पहली पसंद बन चुका है। एथलेटिक्स से जुड़ी भारतीय खेल फेडरेशन के तकनीकि व खेल विशेषज्ञों की नजर एथलीट्स के प्रदर्शन पर रही है और उनका लक्ष्य आने वाले ओलंपिक व बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के लिए एथलीट का चयन करना है। ट्रैक एंड फील्ड के पहले मुकाबले में आज एथलिटों की पदक सेरमनी में पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

        इसके बाद श्री पुरोहित ने ए-स्टार वैज्ञानिक प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र का दौरा भी किया। यह उत्तरी भारत का पहला ऐसा केंद्र है, जहां खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधा होगी। इसके बाद, राज्यपाल ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 में शामिल किए गए देसी खेलों में से एक मल्लखंभ कोर्ट का भी दौरा किया और वहां पर रोप मल्लखंभ, पोल मल्लखंभ और हैंगिंग मल्लखंभ पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा। इन प्रदर्शन पर राज्यपाल ने कहा कि सही मायने में मल्लखंभ खिलाड़ियों को हृष्ट पुष्ट बनाता है।

        इस अवसर पर राज्यपाल के साथ हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह, खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-  मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा : धनखड़