कोटला ब्रांच नहर 29 मई से 11 जून तक रहेगी बन्द

चंडीगढ़, 27 मई:
पंजाब जल स्रोत विभाग ने बताया है कि भीखी रजबाहे के हैड पर माईक्रो हाइडल प्राजैक्ट के बाकी रहते कार्यों को मुकम्मल करने के लिए पटियाला फीडर-1 में से निकलने वाली कोटला ब्रांच नहर 14 दिन बंद रहेगी।
जल स्रोत विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फसलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल स्रोत विभाग ने फ़ैसला लिया है कि भीखी रजबाहे के हैड पर माईक्रो हाइडल प्रोजैक्ट के बाकी रहते कार्यों को निपटाने के लिए कोटला ब्रांच नहर 29 मई से 11 जून, 2020 (दोनों दिन शामिल) बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी नॉर्दन इंडिया केनाल एंड ड्रेनेज एक्ट, 1873 अधीन जारी नियमों के रूल नंबर 63 के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।