Jammu, 22 August 2025
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय जम्मू, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आज भारत–पाकिस्तान सीमावर्ती गाँव हक्कल, आर.एस. पुरा, जिला जम्मू में ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य कार्यालय, जम्मू, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार के अधिकारियों ने ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और बताया कि यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है I जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय विधायक, डॉ नरेंद्र सिंह रैना, भाजपा, आर. एस. पुरा, जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र जी भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए, उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे केवीआईसी ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने के लिए 35% सब्सिडी के साथ मार्जिनमनी के साथ 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के माध्यम से उद्यमशीलता की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने ग्रामीण उत्पादों के विपणन में केवीआईसी के प्रयासों को भी रेखांकित किया, जिससे कारीगरों को बड़े बाजार आधारों से जोड़ा जा सके।
कार्यक्रम में माननीय श्री राजेश कुमार, राज्य निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, भारत सरकार ने ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन , कुंभकार सशक्तिकरण, दोना पत्तल मशीन, पेपर मेकिंग मशीन, फुटवियर मेकिंग मशीन , बी-बॉक्स, प्लंबर टूलकिट, बैम्बू टूलकिट, इलेक्ट्रिशियन टूलकिट, एसी रिपेयर टूलकिट और कच्ची घानी तेल मशीन सेट जैसे उपकरणों से संबंधित उद्योगों के लाभों और आर्थिक संभावना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री सुदेश कुमार, उप-सरपंच, श्रीमती कुंती देवी सरपंच एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी श्री अभय सिंह, कार्यकारी ग्रामोद्योग, श्री मुकेश पटले, कार्यकारी ग्रामोद्योग, श्रीमती परवीन अख्तर कनिष्ठ कार्यकारी, श्री नरेश कुमार सैनी एमटीयस, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्री जतिन कुमार और ग्रामीण लाभार्थी 200 की संख्या, में माताएँ, भाई और बहने आदि सम्मिलित हुएI1

English






