खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का आयोजन

Jammu, 22 August 2025

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोगराज्य कार्यालय जम्मूसूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालयभारत सरकार की ओर से आज भारत–पाकिस्तान सीमावर्ती गाँव हक्कलआर.एस. पुराजिला जम्मू में ग्रामोद्योग समन्वय जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राज्य कार्यालयजम्मूखादी एवं ग्रामोद्योग आयोगमिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमईभारत सरकार के अधिकारियों ने ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों को इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी और बताया कि यह आयोजन ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अथिति माननीय विधायकडॉ नरेंद्र सिंह रैनाभाजपाआर. एस. पुराजम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र जी भी उपस्थित थेजिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुएउन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे केवीआईसी ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने के लिए 35% सब्सिडी के साथ मार्जिनमनी के साथ 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण प्रदान करने वाली योजनाओं के माध्यम से उद्यमशीलता की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने ग्रामीण उत्पादों के विपणन में केवीआईसी के प्रयासों को भी रेखांकित कियाजिससे कारीगरों को बड़े बाजार आधारों से जोड़ा जा सके।

कार्यक्रम में माननीय श्री राजेश कुमारराज्य निदेशकखादी एवं ग्रामोद्योग आयोगमिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमईभारत सरकार ने ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन कुंभकार सशक्तिकरणदोना पत्तल मशीनपेपर मेकिंग मशीनफुटवियर मेकिंग मशीन बी-बॉक्सप्लंबर टूलकिटबैम्बू टूलकिटइलेक्ट्रिशियन टूलकिटएसी रिपेयर टूलकिट और कच्ची घानी तेल मशीन सेट जैसे उपकरणों से संबंधित उद्योगों के लाभों और आर्थिक संभावना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान  श्री सुदेश कुमारउप-सरपंचश्रीमती कुंती देवी सरपंच एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी श्री अभय सिंहकार्यकारी ग्रामोद्योगश्री मुकेश पटलेकार्यकारी ग्रामोद्योगश्रीमती परवीन अख्तर कनिष्ठ कार्यकारीश्री नरेश कुमार सैनी एमटीयसश्रीमती हरप्रीत कौरश्री जतिन कुमार और ग्रामीण लाभार्थी 200 की संख्यामें माताएँभाई और बहने आदि सम्मिलित हुएI1