हरियाणा सरकार व प्रशासन को संबंधित देशों के नवीनतम नवाचार और आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाएं, जिससे प्रदेश मंे आर्थिक विकास और व्यापार को नए आयाम मिलेगें

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़ 18 अक्तूबर :- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चीन, इटली, पेराग्वे, डेनमार्क, जाम्बिया, कांगो और लाइबेरिया में भारत के राजदूतों और उच्चायुक्तों से मुलाकात में बातचीत के दौरान कहा कि वे हरियाणा सरकार व प्रशासन को संबंधित देशों के नवीनतम नवाचार और आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाएं, जिससे प्रदेश मंे आर्थिक विकास और व्यापार को नए आयाम मिलेगें। सभी राजदूत मंगलवार को राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात के लिए राजभवन पहुंचे थे।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि वे विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार करें और एक दूसरे देश के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के आर्थिक विकास की गति को और तेज करने के लिए सकारात्मक हस्तक्षेप की बहुत बड़ी गुंजाइश है, क्योंकि राज्य में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।

इस मुलाकात में राजदूत श्री प्रदीप कुमार रावत (चीन), डॉ नीना मल्होत्रा (इटली), श्री योगेश्वर सांगवान (पेराग्वे), सुश्री पूजा कपूर (डेनमार्क), श्री राम करण वर्मा (कांगो), श्री प्रदीप कुमार यादव (लाइबेरिया) और जाम्बिया में उच्च न्यायालय श्री अशोक कुमार (जाम्बिया) ने राज्यपाल के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इससे पहले, श्री आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग विभाग, हरियाणा ने राज्यपाल दत्तात्रेय राजदूत प्रतिनिधिमंडल के हरियाणा दौरे की जानकारी दी। इस अवसर पर सचिव राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी व ओएसडी श्री बखविंदर सिंह भी उपस्थित थे।