बोले- 72 घंटों में अनावरण नहीं हुआ तो पंजाब के युवा खुद कर देंगे अनावरण
चंडीगढ़, 28 नवम्बर 2024
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने आज प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहाली में शहीद ए आजम भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6 माह से लगी भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण अब तक नहीं किया गया है। इतने समय से उस प्रतिमा को कपड़े में लपेटा हुआ है और प्रदेश सरकार के पास इतना समय नहीं है कि वह प्रतिमा का लोकार्पण कर सके । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस एयरपोर्ट का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह के नाम पर रखा था जिसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।
पत्रकार वार्ता को संभोधित करते हुए डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि भगत सिंह की बातें करने वाले और शहीद ए आजम की पगड़ी जैसी पगड़ी बांध कर पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान इतने असंवेदनशील है कि उनकी प्रतिमा का अनावरण ही नहीं कर रहे । यहां से हजारों लोग गुजरते हुए सोचते हैं कि वे कब अपने शहीद ए आजम की प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे। डॉ शर्मा ने कहा कि सरदार भगत सिंह का यह अपमान पंजाब के युवा कभी सहन नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि मान सरकार अपने नेता अरविंद केजरीवाल को खुश करने की बजाय तुरंत इस प्रतिमा का अनावरण करे।
पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 72 घंटों में पंजाब सरकार ने प्रतिमा का लोकार्पण नहीं किया तो पंजाब के लोग खासतौर पर पंजाब के युवा खुद शहीद ए आजम की प्रतिमा का लोकार्पण कर देंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता केवल सिंह ढिल्लों,फ़तेह बाजवा, विनीत जोशी तथा मोहाली भाजपा के प्रधान संजीव वशिष्ट और अन्य उपस्थित थे।

English






