मान सरकार पंजाब मिलिंग पॉलिसी 2023-24 के क्लॉज़ 14 के अंतर्गत मंडियों में किसानों से धान की तुरंत करे खरीद:- भाजपा

 पंजाब की 10 लोकसभा सीटों पर आप को मिली करारी हार का बदला लेने के लिए आप सरकार मंडियों से धान नहीं खरीद रही:- भाजपा

 पंजाब की आप सरकार व किसान संगठनों के कारण 4 महीने चावल नहीं उठ पाए तो देरी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार कैसे दोषी ? :- भाजपा

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर 2024 

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब मिलिंग पॉलिसी 2023-24 के खंड / क्लॉज़ 14 के अंतर्गत से मंडियों में धान / झोने को तुरंत खरीद पंजाब के किसानों को राहत दे, यह मांग आज पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल व प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता में की ।

पंजाब में 10 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार का बदला लेने के लिए आप की पंजाब सरकार मंडियों से धान की खरीद जानबूझ कर नहीं कर रही, किसानों को तंग कर रही है और अगर यह बात सच नहीं तो केंद्र से धान की खरीद के लिए 43000 करोड़ रुपये मिलने के बाबजूद पंजाब की आप सरकार खरीद क्यूँ रोकी हुई है ?, क्यूँ सिंगल कस्टडी के तहत धान की खरीद नहीं कर रही ? ग्रेवाल व जोशी ने पूछा ।

आम आदमी पार्टी लगातार झूठ बोल रही है कि पिछले साल के चावल नहीं उठाए जाने के कारण पंजाब में धान रखने की जगह नहीं है क्यूंकी जहां पिछली बार खुले मेदान में धान रखा था वहाँ से उसे उठा कर, पिसाई कर, उसका चावल बना, उसे बंद गोदाम में रख दिया गया था तो जहां पर पिछले बार धान रखा था वो जगह खाली है । राइस शेलेर मालिकों ने भी पंजाब सरकार को अपने शेलरों में सिंगल कस्टडी में धान रखने के लिए जगह दी है तो धान रखने की जगह तो है पर आप सरकार की नियत नहीं है ।

पंजाब से चावल उठाने में हो रही देरी के लिए पंजाब की आप सरकार व किसान संगठन जिम्मेदार है नाकी केंद्र सरकार । आप सरकार इसलिए दोषी है क्यूंकी फॉर्टफाइड राइस मिलिंग पॉलिसी को पंजाब सरकार हमेशा की तरह 15 नवंबर 2023 को ना लाकर दो-ढाई महीने लेट 21 जनवरी 2024 को लेकर आई, इस कारण दो-ढाई महीने धान से चावल ही नहीं बने तो केंद्र सरकार उसे रेल में कैसे लेकर जाती । दूसरा किसान संगठन इसलिए दोषी हैं क्यूंकी जब फरबरी में धान की पिसाई के बाद वह चावल बन गया तो किसान संगठनों ने पहले फरबरी में रेल रोकी और बाद में अप्रैल – मई में 40 दिन फिर रेल रोकी जिस कारण लगभग दो महीने ट्रेन ही नहीं चली तो केंद्र सरकार चावल कहाँ से लेकर जाती । पंजाब की आप सरकार व किसान संगठनों के कारण 4 महीने चावल नहीं उठ पाए तो देरी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार कैसे दोषी ? ग्रेवाल व जोशी ने पूछा ।