एमसीएम ने एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया

चंडीगढ़ 11 अक्टूबर 2021,

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ की रैगिंग विरोधी समिति और छात्रावास समिति ने छात्रावास की छात्राओं के लिए एक एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 104 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने छात्राओं को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन की स्मृति में स्थापित संस्था की गौरवशाली विरासत से परिचित कराया। उन्होंने छात्राओं को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और रैगिंग मुक्त परिसर बनाए रखने का भी आह्वान किया। एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक डॉ बिंदु शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को रैगिंग के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक किया और रैगिंग के खतरे को नियंत्रित करने के लिए यूजीसी के अनिवार्य नियमों से भी अवगत करवाया । छात्रावास समिति की डीन सुश्री बलजीत टिवाना और समन्वयक डॉ जैसमीन आनंद, ने भी छात्राओं के साथ बातचीत की और छात्रावास में रैगिंग विरोधी दस्ते के गठन की घोषणा की।