एमसीएम ने कला उत्सव का आयोजन किया

एमसीएम ने कला उत्सव का आयोजन किया

विद्यार्थियों में स्थायी प्रथाओं को प्रोत्साहित करते हुए कलात्मक कौशल विकसित करने के उद्देश्य से, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ में गृह विज्ञान विभाग ने 3 दिवसीय कार्यशाला ‘कला उत्सव’ का आयोजन किया। फेविक्रिल (पिडिलाइट इंडस्ट्रीज) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का संचालन फेविक्रिल की कलाकार सुश्री संतोष वर्मा ने किया। गृह विज्ञान प्रयोगशालाओं और परिसर के बगीचे में टूटी टहनियाँ, सूखे पत्ते, फूल, टूटी हुई कटलरी, कुंद कैंची, चाकू, टूटी हुई ट्रे, आदि जैसी अपशिष्ट सामग्री का उपयोग कलात्मक रूप से मिक्स मीडिया वॉल हैंगिंग बनाने के लिए किया गया था। वर्कशॉप के दौरान स्टूडेंट्स ने फ्रिज मैग्नेट बनाने का हुनर ​​भी सीखा। प्रतिभागियों को फेविक्रिल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए कौशल से लैस करने हेतु गृह विज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम समय की आवश्यकता है । इनके माध्यम से विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती हैं।