चंडीगढ़, 12 फरवरी 2025
मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ ने स्वामी दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती सुमन महाजन और संकाय सदस्यों ने आर्य समाज के संस्थापक के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कलाकार वरुण टंडन द्वारा स्वामी जी का एक विशेष चित्र भी प्रदर्शित किया गया। इस चित्र की उल्लेखनीय विशेषता यह थी कि इसमें टिकटों की छाप के माध्यम से वेदों के मंत्र और हवन करते हुए आर्य जनों की छवि सम्मिलित थी। इस शुभ अवसर पर कॉलेज ने अपने वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘मेराकी’ के पोस्टर का अनावरण भी किया। इस दौरान स्टार नाइट के कलाकार – बॉलीवुड गायक निखिल डिसूजा और ईडीएम नाइट के कलाकार – एरेओ का भी पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती सुमन महाजन ने विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद जी के महिला सशक्तिकरण, वेदों के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने, शिक्षा के प्रचार, भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष, सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान की याद दिलाई। स्वामी जी को आधुनिक भारत के प्रमुख निर्माताओं में से एक बताते हुए, उन्होंने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और दूसरों को भी उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

English






