एमसीएम ने चंडीगढ़ के गांवों में कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

चंडीगढ़ -19-जुलाई-2021 
 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार,के सहयोग से मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ ने शुरू किए गए कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान “COV-विजय” को आगे बढ़ाते हुए बधेरी और बुटेरला गाँव में जागरूकता अभियान का आयोजन किया । छात्र स्वयंसेवकों और (एमजीएनसीआरई) के अधिकारियों के साथ संकाय सदस्यों की एक टीम ने कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने और ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इन गाँवों का दौरा किया। यह जागरूकता अभियान- पिछले महीने आयोजित जागरूकता अभियान का ही हिस्सा है , जिसमें रैलियाँ और घर-घर प्रचार शामिल थे। टीम ने घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के बारे में दोनों गांवों के निवासियों की आशंकाओं और मिथकों को दूर किया। इस अभियान के तहत टीम ने 210 से अधिक घरों को कवर किया । इन रैलियों के माध्यम से कोविड से सुरक्षा के लिए अनुशासित व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम के दौरान एक सर्वेक्षण आधारित शोध अध्ययन भी किया गया जिसमें ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए पहले जागरूकता अभियान की सफलता का आँकलन किया। आंकड़ों से पता चलता है कि अभियान का ग्रामीणों की टीकाकरण की संख्या पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए एमसीएम कोविड के प्रकोप के बाद से सूचनात्मक वीडियो, मास्क के वितरण, शैक्षिक पोस्टरों के प्रदर्शन आदि के माध्यम से कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में लगातार काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल कोविड के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में मदद करेगी।