मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के उन्नत भारत अभियान सेल ने सरकारी मॉडल हाई स्कूल, कझेरी में नोटबुक का दान अभियान चलाया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस नेक पहल द्वारा कॉलेज स्तर पर धन जुटाकर विद्यार्थियों की किताबें खरीदने की वित्तीय बाधाओं को कम करने का प्रयास किया गया। नर्सरी और प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 300 से अधिक नोटबुक जिसमें 99 पूर्ण सेट (प्रत्येक सेट में अंग्रेजी, हिंदी और गणित विषयों के लिए 3 नोटबुक रहे गए) शामिल थे। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री गुरमीत कौर ने कॉलेज के यूबीए सेल द्वारा की गई इस नेक पहल की सराहना की और आर्थिक विकास को गति देने में साक्षरता स्तर में वृद्धि की भूमिका को रेखांकित किया।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के उद्देश्य से यूबीए सेल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सूक्ष्म और विस्तृत दोनों स्तरों पर स्थिरता प्राप्त करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, और वंचित विद्यार्थियों की सीखने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए इस पहल की सराहना की।

English






