ग्रेशियन अस्पताल मोहाली द्वारा न्यूक्लियर मेडीसन तकनीक से बीमारियों की जांच

SALONI MEHTO
Mohali hospital offers nuclear medicine for easy diagnostic of ailments
बीमारी का पता लगाने के लिए न्यूक्लियर मेडीसन जांच ज्यादा सुरक्षित : डा. सलोनी मेहता

मोहाली, 23 सितंबर 2021

ग्रेशियन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल मोहाली ने मानव शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए न्यूक्लियर मेडीसन (नाभिकीय चिकित्सा) तकनीक शुरू की है। न्युक्लियर मेडीसन तथा पीईटी-सी टी स्केलन विभाग के कंस्लटेंट डा. सलोनी मेहता ने कहा कि इस अस्पताल में न्यूक्लियर मेडीसन यंत्रों द्वारा जांच की विशेषज्ञता हासिल है।

डा. मेहता ने बताया कि अति-आधुनिक यंत्रों गामा कैमरा (स्पैकट) तथा मल्टी स्लाइस पीईटी/सीटी स्केनरों की मदद से न्यूक्लियर मेडीसन तकनीक से बीमारी का सही आकलन हो जाता है। उन्होंने बताया कि न्यूक्लियर मेडीसन यंत्रों द्वारा शारीरिक अंगों में किसी किस्म के विकार या नुकसान का सही पता लग जाता है।

और पढ़ो :-केवल घोषणाएं नहीं, बेअदबी समेत सभी मुद्दों की समयसीमा तय करें मुख्यमंत्री: अमन अरोड़ा

डा. मेहता ने बताया कि न्यूक्लियर मेडीसन जांच सरल व सुरिक्षत है तथा इसके लिए बहुत विशेष या चिंता नहीं करनी पड़ती। इससे अनुभवी डाक्टर बीमारी का सही पता लगाकर सही इलाज शुरू कर सकते हैं।

इस नई तकनीक के बारे विस्तार में बताते हुए डा. मेहता ने कहा कि इस से सैंकड़ों किस्म की बीमारियों का सही पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दिल से संबंधित बीमारियों का बहुत ही सूक्षम तथा बारीकी से पता लग सकता है, जिससे डाक्टर सही इलाज कर सकते हैं।