एमपी अशोक नेते पहुंचे फगवाड़ा, वार्ड नंबर 6 में सांपला के समर्थन में किया प्रचार

VIJAY SANPLA
ਐਮਪੀ ਅਸ਼ੋਕ ਨੇਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਫਗਵਾੜਾ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 114 ਵਿਚ ਸਾਂਪਲਾ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿਚ ਕੀਤਾ ਪ੍ਰਚਾਰ
मोदी का सपना, लक्ष्य व उद्देश्य देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाना: अशोक नेते
सांपला करेंगे फगवाड़ा के हर वार्ड का विकास: सीमा राणा

फगवाड़ा, 15 फरवरी 2022

आज वार्ड नंबर 6 के निवासियों ने भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के पूर्ण समर्थन का ऐलान करते सांपला को भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया। चुनाव प्रचार हेतु सांपला अमन नगर वार्ड नंबर 6 में पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा राणा की अगवाई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह आपने वार्ड को सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के गडचिरोली-चिमुर से सांसद व होशियारपुर लोकसभा के प्रभारी अशोक नेते विशेष तौर पर पहुंचे।

और पढ़ें :-पंजाब की मिट्टी  बेचने वालों को आप की सरकार भेजेगी जेल:राघव चड्ढा

एमपी अशोक नेते ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना, ख्वाब व उद्देश्य देश को ऊंचाई पर लेकर जाने का है, भारत को नंबर 1 देश बनाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे विश्व में सबसे ज्यादा वर्करों वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि लोग बड़ी गिनती में माननीय नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र हित में करवाए जा रहे विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं।

इस अवसर पर सीमा राणा ने लोगों को बताया कि सांपला की अगुवाई में उन्होंने कोरोना काल में लोगों की दिल से सेवा की है तथा केंद्र की योजनाओं को शहरवासियों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि सांपला का फगवाड़ा के विकास में अहम योगदान रहा है तथा वह भविष्य में भी रहेगा। इस अवसर पर अशोक नेते (एम.पी महाराष्ट्र), शिव शर्मा, बबलू कंडोला, सनी बत्ता, शशी शर्मा, रोक्की परमार, अमरीक टिब्बी, चंद्रेश कॉल, सुरिंदर छिन्दा, दुर्जिंदर सिंह, शैरी डडवाल विपन शर्मा सहित मोहल्ला वासी मोजूद थे।

उधर गांव सपरोड़ में स्थित एनजीओ वल्र्ड वाइड में विजय सांपला के चुनाव प्रचार के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अनूप खरबंदा ने की। इस अवसर पर सांपला ने भाजपा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों संबंधी लोगों को अवगत करवाया। सांपला ने लोगों को आगामी 20 तारीख को उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। इस अवसर पर मेडम अनुस खरबंदा, पंकज शर्मा, धर्मवीर, रामभवन, गुलजार, अशोक कुमार, जसकरण, शाम लाल, राकेश शर्मा, मैडम शारदा शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित शर्मा व आशा शर्मा आदि मौजूद थे।