गांव, छोटे कस्बों की समृद्धि से देश होगा मजबूत – कमलेश ढांडा

युवा शक्ति को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना हमारा दायित्व

चण्डीगढ, 29 मई – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमति कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने के लिए गांव से लेकर छोटे कस्बों में समृद्धि लाने का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण की दिशा में यह जरूरी है कि युवा से लेकर महिला, सब अपने-अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें।

श्रीमति ढांडा आज कैथल जिले के राजौंद कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 89वें संस्करण को कार्यकर्ताओं संग सुन रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र उत्थान में आमजन के योगदान पर अपने विचार रखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव, छोटे कस्बों में जब तक खुशहाली नहीं होगी, तब तक राष्ट्र में खुशहाली होने की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके लिए हम सभी को गांव व छोटे कस्बों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने तथा उनमें रोजगार, विशेषकर स्वरोजगार की संभावनाओं को बढाने पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही रास्ते पर लेकर जाने से यह संकल्प पूरा किया जा सकता है। हमें युवाओं को युवा उद्यमी बनने के लिए न केवल प्रेरित करना है, अपितु स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से स्वरोजगार के माध्यम से व्यवस्था मजबूत करने का काम करना है। उन्होंने कहा कि जितना स्थानीय बाजार में स्थानीय उत्पाद का प्रभुत्व बढ़ेगा, उतना ही देश के अंदर रोजगार बढ़ेगा और युवाओं का मनोबल बढ़ेगा।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हमें जोर-शोर से मनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि हम व्यक्ति, हर आयु वर्ग की इसमें प्रतिभागिता हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। हमें आज खुद योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे न केवल हम स्वस्थ रहेंगे, अपितु मानसिक, शारीरिक तौर पर मजबूत भी होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को जन-जन पहुंचाए, तभी हम देश को मजबूत करने में योगदान दे पाएंगे।

 

और पढ़ें  :-  ओढ़ा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को दी 575 करोड़ रुपये की सौगात