कैप्टन के राज में मरीज भगवान भरोसे, अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी – बलजिन्दर कौर
ओ.पी.डी बंद, आम इलाज ठप्प, कहां जाएं गंभीर बीमारियों वाले मरीज
इलाज की कमी ने कैप्टन सरकार की असफलता और सेहत ढांचों दयनीय हालतों को किया जनतक
चंडीगढ़, 8 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) की विधायिका प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि कोरोना काल में कैप्टन अमरिंदर सिंह की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लोगों को अच्छा इलाज प्रदान करने में फेल हुई है, जिस कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पतालों में इलाज न होने के कारण भगवान भरोसे दिन काटने के लिए मजबूर हैं।
शनिवार को पार्टी मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान में प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पिछले चार सालों के अपने कार्यकाल के दौरान सेहत सेवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। यहां तक कि कोरोना महामारी को देख कर भी न कोई नया अस्पताल बनवाया है और न ही डाक्टरों समेत पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या और मौतों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। कैप्टन सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के नाम पर सरकारी अस्पतालों की ओ.पी.डीज़ और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज बंद कर दिए हैं। जिस कारण अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित इलाज के बिना तड़प रहे हैं, वह इलाज करवाने के लिए कहां जाएं। विधायिका ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि प्रदेश के बंद स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों को कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए कोविड सेंटरों के तौर पर प्रयोग में लाती।
प्रो. बलजिन्दर कौर ने कैप्टन सरकार पर दोष लगाया कि प्रदेश में सेहत सेवाओं का ढांचा विकसित करने की बजाए सरकार ने अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज ही बंद कर दिया है। इस की उदाहरण बठिंडा के कैंसर अस्पताल से मिलती है, जहां कैंसर पीड़ितों का इलाज बंद करके यहां कोविड सैंटर बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही इलाज की कमी ने कैप्टन सरकार की असफलता और सेहत ढांचे के बुरे हालातों को नंगा कर दिया है। अस्पतालों की ओ.पी.डीज़ बंद होने के कारण अब कैंसर, दिल की बीमारियां, किडनियां, शुगर आदि से पीड़ित अपना इलाज करवाने के लिए कहां जाएं। दूसरी तरफ़ प्रदेश के निजी अस्पतालों में लोगों की इलाज के नाम पर आर्थिक लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भगवाने भरोसे छोड़ दिया है।
विधायिका बलजिन्दर कौर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि कोरोना पीड़ितों के साथ साथ अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ितों का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में शुरू किया जाए। सरकार प्रदेश में सेहत सेवाओं का सुविधा से भरपूर ढांचा कायम करे जिससे लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके।

English






