पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ की मीटिंग

ओ.टी.एस. स्कीम के अंतर्गत बाँड धारकों को 72.85 करोड़ रुपए की अदायगी की
चंडीगढ़, 16 जुलाईः
आज यहाँ पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड आफ डायरैक्टरज़ की मीटिंग हुई, जिस दौरान कारपोरेशन की स्कीमों सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया।
यह मीटिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री क्रष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता अधीन हुई जिसमें वायस चेयरमैन श्री विनय महाजन, श्री वज़ीर सिंह लाली, मैनेजिंग डायरैक्टर सिबन सी, डायरैक्टर शविन्दर उप्पल, डायरैक्टर राजेश घारू, डायरैक्टर बलविन्दर सिंह जंडू, लेखा -कम -लीगल ऐडवायज़र एस.के.आहूजा और सुकृती जिन्दल कंपनी सचिव शामिल हुए।
श्री बावा ने बताया कि पी.एस.आई.डी.सी. ने साल 2020-21 में ओ.टी.एस.सकीम के अंतर्गत बाँड धारकों को 18.81 करोड़ रुपए की अदायगी की, जिससे पी.एस.आई.डी.सी. ने 11.49 करोड़ रुपए का ब्याज बचाया।
उन्होंने बताया कि कोरपरोशन ने साल 2020 -21 में कंपनियों से लोन /इक्विटी की रिकवरी और पी.ए.सी.एल के शेयरों को बेचकर कुल 72.85 करोड़ रुपए की रकम वसूल की।