आप पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने जे.पी नाड्डा के ब्यान को लेकर दिया जवाब

Neel Garg
Neel Garg

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अगर पंजाब के लोगो की इतनी ही चिंता है तो पंजाब हक़ के पैसे क्यू रोक रखे हैं?-नील गर्ग 

चंडीगढ़, 20 सितंबर 2024

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने जे.पी नाड्डा द्वारा दिए गए ब्यान का जवाब देता कहा कि जे.पी नड्डा जी को पता होना चाहिए कि कुल 376 करोड़ रुपए की बकाया राशि में से 220 करोड़ केंद्र का है और केंद्र सरकार ने पंजाब के 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा के  नेशनल हेल्थ मिशन के फंड पिछले दो सालों से रोक रखे हैं।

वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के पंजाब के हिस्से के लगभग 8000 करोड़ रुपए से ज़्यादा के फंड केंद्र ने रोक रखे हैं। पिछले दो सालों से पंजाब सरकार केंद्र से लगातार अपना हक़ मांग रही है, लेकिन केंद्र बिल्कुल भी नहीं सुन रहा है।

नील गर्ग ने कहा कि नड्डा जी हमे हमारे हक़ का  8000 करोड़ रुपए दे दें। गर्ग ने कहा कि अगर पंजाब के लोगो की इतनी ही चिंता है तो हमारे (पंजाब) हक़ के पैसे क्यू रोक रखे हैं?