कलाकारों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का दिया संदेश

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक स्वरूप बनाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
चंबा, 1 मई,2021-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में कोरोना वायरस संक्रमण के एहतियातन जानकारी और जागरूकता को लेकर शुरू किए गए विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज चंबा शहर और साथ लगते कस्बों के भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया ।
जिला लोक संपर्क अधिकारी केसी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनसाधारण में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी के तहत आज विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने शहर और साथ लगते कस्बों सरू ,उदयपुर और बालू के भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों को कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक स्वरूप बनकर व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने व सैनिटाइजर का प्रयोग और बार-बार साबुन से हाथ धोने सहित मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर जागरूक किया ।
कलाकारों ने लोगों को यह भी बताया कि बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी की अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करवाना जरूरी है।
इस दौरान कलाकारों द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है ।