गसोड से मारकण्ड सड़क मुरम्मत कार्य के चलते 19 जून से 23 जून तक बंद रहेगी

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

बिलासपुर 19 जून,2021- एसडीएम रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गसोड से मारकण्ड सड़क की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गसोड से मारकण्ड सड़क वाहनों के यातायात के लिए 19 जून से 23 जून तक बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए मारकण्ड-कठपुर-बाटीकृष्ण से डाईट काॅलेज जुखाला सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करंे।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।