जलदाय मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने अपने गृह क्षेत्र टोडारायसिंह एवं मालपुरा में की जनसुनवाई

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

अधिकारियों को आमजन के कार्याे को प्राथमिकता से करने व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के निर्देश दिए
जयपुर, 14 जनवरी 2024
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने रविवार को टोंक जिले में अपने गृह क्षेत्र टोडारायसिंह एवं मालपुरा में पहली बार जनसुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से निस्तारण करवाया तथा सभी अधिका​रियों को आमजन के कार्याे को प्राथमिकता से करने व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के निर्देश दिए।
श्री चौधरी ने डाक बंगला टोडारायसिंह में करीब 3 घंटे तक चली जनसुनवाई में आमजन की मांग पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को टोडारायसिंह में बस संचालन के निर्देश दिए। वहीं कस्बे में आम सागर के पास पेयजल पाइपलाइन के लिकेज की समस्या पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को तुरंत नई पाइप लाइन डालकर समस्या का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने नगरपालिका कर्मियों को गाडिया लुहारों को आवासीय भूमि आवंटित कर पट्टे जारी करने के भी निर्देश दिए।
श्री चौधरी ने अधीक्षण अभियंता को जल जीवन मिशन व अन्य योजना में अवैध कनेक्शनों पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराने और टूटी हुई पेयजल पाइपलाइनों को अभियान चलाकर 7 दिन में सही करवाने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायतों में सीसी सड़क के बजाए इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के लिए पंचायत समिति के सहायक अभियंता को निर्देश दिए।
इसके बाद जलदाय मंत्री ने टोडारायसिंह नगरपालिका के सभागार में पार्षद व कस्बे के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का उदेश्य पेयजल समस्यों का स्थाई निराकरण करना है। इसी को लेकर जल जीवन मिशन योजना बनाई थी, जिससे घर घर पानी पहुंचें। श्री चौधरी ने कहा कि मैंने टोडारायसिंह मालपुरा विधानसभा में व्यक्तिगत प्रयास कर जेजेएम के 80 प्रतिशत कार्य करवाएं है। जल जीवन मिशन चुनौती है जिसको पूरा करना है। आगामी दिनों में पेयजल के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी किसानों को पानी मुहैया कराया जाएगा। नदियों को नदियों से जोड़ने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 90 प्रतिशत राशि स्वीकृत की है, और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। बीसलपुर से टोरडी सागर बांध को जोड़ा जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के लघु मध्यम बांधों में पानी लाया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पीएचईडी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने मालपुरा डाक बंगले में भी जनसुनवाई की और मौके पर ही अधिकारियो को समस्याओं का त्वरित समाधान कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई मे मालपुरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बडी संख्या मे पहुंचे नागरिको ने मालपुरा को जिला बनाने, मालपुरा के पुराने अस्पताल भवन मे महिला चिकित्सालय खुलवाने, पीजी महाविद्यालय के जीर्णशीर्ण भवन का नवनिर्माण करवाने सहित विभिन्न मागें मत्री के समक्ष रखी।
जलदेवी माता के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की
श्री कन्हैया लाल चौधरी ग्राम बावड़ी स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक जलदेवी माता के मंदिर पहुंचे, जहां ढोक लगाकर पूजा अर्चना कर जिले में खुशहाली की कामना की। जलदाय मंत्री का मंदिर के पुजारी ने दुपट्टा ओढाकर एवं जल देवी माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।